SEO Friendly Image Optimize Kaise kare(कैसे करे)?

SEO Friendly Image Optimize Kaise kare(कैसे करे)?


दोस्तों आज का topic है SEO Friendly Image Optimize Kaise kare(कैसे करे)? किसी भी Blog को Google या किसी भी Search result Rank करने लिए Image Optimization को ध्यान में रखना बहुत जरुरी है. क्योकि Image Optimization Technique एक ऐसा तरीका है जो किसी भी  Blog को Zero से Top पर पंहुचा सकता है.


मैं आपको यहाँ पर SEO Friendly Image Optimization Technique और Image Compression Technique के बारे में बताऊंगा. जिसके मदद से आप अपने Blog Post का Image Optimize कर सकते है.

Image Optimization kya hai(क्या है)?

Image Optimization का मतलब होता है की जो भी Image आप अपने Blog-post में use कर रहे है उसे Search Engine के हिसाब ठीक करना, जैसे की उसका Size, Alt tags, Format, Caption, Copyright, Reason etc.

SEO Friendly Image Optimize Kaise kare(कैसे करे)?

SEO Friendly Image Optimize करने के लिए बहुत Technique का use करना पड़ता है, तभी जाकर कोई Image SEO Friendly हो पता है. जैसे की..

Size: Image Optimization का सबसे पहला Step है Image का साइज सही करना, क्योकि अगर Image का Size ज्यादा है तो पुरे Website पर इसका Effect पड़ता है. इसलिए जब कोई Image Post में use करे तो उसे पहले Compress कर दे ताकि उसका Size कम हो जाये.

Caesium Image Compressor एक Free और बहुत Best Image Compressor Software है. इस Software के help से बिना बिना Image Quality Loose किये Image Compress किया जा सकता है.

Alt tag: जब भी Blog-Post में कोई Image Use करे तो उसमे Alt Tag जरुर लगाये क्योकि Google Bot Alt Tag की वजह से ही Image के बारे में जानते है और उसे Alt Tag से Google Search Engine पर Index करते है.

Copyright: कभी भी किसी दुसरे के Blog या Website से Direct Image Download करके ना use करे. कोशिश करे की आप Image Photoshop और PowerPoint की help से खुद बनाये या Free Image Download करे.

Free Image के लिए बहुत से Website है जहा से Blogging, Phone, Laptop, health या किसी भी Topic से Related image download कर सकते है.



दोस्तों SEO Friendly Image Optimize Kaise kare(कैसे करे)? इस सवाल का जवाब आपको मिल गया होगा. मैंने यहाँ पर कुछ basic Image Optimization Technique के बारे में बताया है. Blog-post पर image use करते समय कम से कम Alt Tag, Size और Copyright Image पर ध्यान देना चाहिए. अगर आपका कोई सवाल हो तो Comment जरुर करे.



0 comments: